गतिविधियाँ
“स्कूली बच्चो तथा माता पिता के साथ मिटिंग”
छात्र-संवाद डेस्क
15 जनवरी 2019 को ( पीÛडीÛएसÛयू ) की तरफ से स्कूली समस्याओं को लेकर स्कूल के कुछ छात्रों व उनके माता पिता के साथ मिलकर सागरपुर में एक मिटिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल मिलाकर 70 से 80 लोगों की भागीदारी थी। इस मिटिंग को वक्ता के तौर पर कामरेड राजीव, कामरेड मृगांक, लेखक वा शिक्षाविद संदीप तोमर उपस्थित थे। मीटिंग का संचालन कामरेड जयदीप ने किया था। यह मिटिंग इस लिए रखी गई थी क्योंकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा को लेकर जो स्थिति है वह बहुत ही खराब हालत में है।
दिल्ली के बहुत से सरकारी स्कूलों की बाहरी बनावट में काफी अधिक सुधार किया गया है जैसे बिल्डिंग बनाई गई है बहुत सारे कमरे बन चुके हैं लेकिन शिक्षा को लेकर जो स्थिति है वह बहुत खराब है। वह यह है कि –
1) स्कूलों में बिल्डिंग बनाकर बहुत सारे कमरे तो बना दिये गये हैं लेकिन फिर भी एक ही कक्षा में 60 से 70 बच्चे बिठाए जाते हैं तथा उन सभी पर केवल एक अध्यापक मौजूद है।
2) छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को तीन भागों में बाँट दिया गया है प्रतिभा, व नॉन ;। इन तीनों के अलग अलग व बहुत ही कम है तथा नौवीं कक्षा में एक जैसा हो जाता है जो कि बच्चों भवि7 य के साथ खिलवाड़ है।
3) नौवीं कक्षा में फेल होने पर बच्चों को पत्राचार में डाल दिया जाता है तथा कई बच्चों को इस बात की खबर तक नहीं होती।
4) सभी के अध्यापक उपलब्ध नहीं है।
5) बच्चों को जो मिड्डे मिल का भोजन दिया जाता है वह पूरी सफाई के साथ नहीं होता।
उर्पयुक्त सभी समस्याएं को कामरेड मृगांक, कामरेड राजीव, कामरेड जयदीप व लेखक और शिक्षाविद संदीप तोमर ने इस कार्यक्रम को माता पिता व स्कूल के छात्रों के सामने रखा इसमें उन सभी प्रश्नों को लेकर दिल्ली सरकार ( केजरीवाल ) के खिलाफ एक आवाज़ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसमें सभी माता पिता ने हमारे साथ सहमति जताते हुए इसको आगे जारी रखने के लिए कहा तथा इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए अपने आप को भी शामिल करने का आश्वासन दिया।
इस के आहवान को पूरा करते हुए 10 फरवरी को मुख्य मंत्री के आवास पर सिविल लांइस से मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें पीडीएसयू के साथ साथ क्रांतिकारी युवा संगठन व लोक शिक्षक मंच के संगठनों ने भी भागीदारी की थी किंतु पुलिस द्वारा इस प्रदर्शन को रोक दिया था व आगे नहीं जाने दिया जिसके कारण प्रदर्शन सिविल लांइस मेट्रो स्टेशन पर ही किया घटा था। पाँच सदस्यों का प्रतिनिधी मंडल मुख्यमंत्री आवास पर गया, जिसमें पीडीएसयू के तीन सदस्य राजीव, जयदीप, व आमीना तथा लोक शिक्षक मंच का एक सदस्य हरिष व एक बच्चे के पिता गए थे। वहाँ जाकर मुख्यमंत्री के निजी सचिव’ से मुलाकात हुई उन्होने पीडीएसयू द्वारा बनाया गया ज्ञापन ध्यान पूर्वक देखा तथा यह कहा कि हम आपसे व आपके इस काम से सहमत हैं व हम आपकी इस बात को मुख्यमंत्री तक पहुँचाएंगे।हालाकि अभी तक कोई जवाब वहां से प्राप्त नहीं हुआ जबकि उसके बाद से सरकार का पुनर्गठन भी हो चूका है।
Comments
Post a Comment